तालाब से बरामद हुआ लापता युवक का शव, गांव के ही दो दोस्तों पर हत्या का आरोप

कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के इटर्रा गांव में दो दिनों से लापता युवक का शव गांव स्थित तालाब में उतरता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने गांव के ही दो दोस्तों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच …
कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के इटर्रा गांव में दो दिनों से लापता युवक का शव गांव स्थित तालाब में उतरता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने गांव के ही दो दोस्तों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
कोतवाली अंतर्गत इटर्रा गांव के कल्याणपुर मजरा निवासी 27 साल के सुरेंद्र कुमार बीते दो दिनों से लापता थे। परिजनों ने गांव के ही दो दोस्त चेतन और मोहित पाल पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों दोस्त सुरेंद्र को दो दिन पहले घर से ट्रैक्टर में बैठाकर अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद से वह लापता हो गया।
पढ़ें- उन्नाव: ट्रक ने बाइक सवार बच्चे को रौंदा, चालक गिरफ्तार
रविवार सुरेंद्र का शव गांव स्थित एक तालाब में उतराता मिला। जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। जब परिजन दोस्त चेतन के घर पूछताछ करने पहुंचे तो मृतक सुरेंद्र की चप्पल वहां से बरामद हुई। हत्या के संदेह पर परिजन और गांव के लोगों ने चेतन को दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने चेतन को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ पुलिस पर टूट पड़ी।
पुलिस से हाथापाई करने के साथ ही आरोपी को छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस कड़ी मशक्कत कर आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले आई जहां आरोपितों से पूछताछ जारी हैं। घाटमपुर इंस्पेक्टर राम बहादुर पाल ने बताया कि संदिग्ध एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण संदिग्ध को पीट रहे थे। जिसे पुलिस ने बचाया हैं। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया है।
रेंज के आईजी प्रशांत कुमार से मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि घाटमपुर पुलिस पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ है। हत्या के संदेह पर पकड़े गए युवक को भीड़ से छुड़ाने के दौरान मामूली झड़प हुई थी। गांव के लोगों व भीड़ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।