लखनऊ: दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री और पूर्व आईपीएस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री किरण आरसी जाटव, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी मनोज झा और मशहूर कवि सौरभ सुमन सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रदेश भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की उपस्थिति में ये …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री किरण आरसी जाटव, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी मनोज झा और मशहूर कवि सौरभ सुमन सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली।

प्रदेश भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी की उपस्थिति में ये नेता भाजपा में शामिल हुये। इस मौके पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि बड़े पैमाने पर लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। पूर्व अधिकारियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों के पार्टी में शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी।

पढ़ें: उन्नाव: नहीं चेते तो भारी पड़ सकती है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन

भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व प्रत्याशी अभिराम दारा सिंह, कांग्रेस के रामदास बहेलिया, सिधौली से सपा के ब्लॉक प्रमुख राम बक्श रावत, आगरा से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव शबाना खंडेलवाल, कांग्रेस के राजेश सिंह और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की मनीषा सिंह सहित अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

लखनऊ: यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया यह निर्णय…

यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त थर्ड एसी डिब्बा लगाए जाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नं. 15015 व 15016 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर वाया लखनऊ ट्रेन में गोरखपुर से छह दिसंबर से और यशवंतपुर से आठ दिसंबर से थर्ड एसी के एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा ट्रेन नं.  15023 व 15024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से सात और यशवंतपुर से नौ दिसंबर से थर्ड एसी का एक-एक कोच लगाया जाएगा।

संबंधित समाचार