बरेली: जनहित व खुशहाली के लिए सपा सरकार जरूरी- नेहा यादव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रभारी नेहा यादव ने पार्टी कार्यालय पर बूथ संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिले की समस्त 9 विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व जिला महानगर के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। नेहा यादव ने बताया कि …

बरेली, अमृत विचार। समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रभारी नेहा यादव ने पार्टी कार्यालय पर बूथ संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जिले की समस्त 9 विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, सभी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व जिला महानगर के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। नेहा यादव ने बताया कि वोट बनवाना भाजपा की जन विरोधी सत्ता को उखाड़ फेंकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। जनता भी जान चुकी है कि प्रदेश में जनहित व खुशहाली के लिए सपा सरकार जरूरी है।

उन्होंने सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश में वोट कटवाने का काम बड़े पैमाने पर कर रही है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में एक एक वोट को पूरी जिम्मेदारी से जोड़ने के काम में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट होकर लगना है।

महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, सत्येंद्र यादव, गौरव सक्सेना, तनवीर उल इस्लाम, मयंक शुक्ला मोंटी, भारती चौहान, अनुराग सिंह नीटू, सुनीता यादव, रीना खान, दीप्ति पांडे, गजेंद्र कुर्मी, मुकेश यादव, जावेद मलिक आदि मौजूद रहे। वहीं, पार्टी कार्यालय पर सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी व शहीद हुए सभी जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते 2 मिनट का मौन रखा ।

संबंधित समाचार