बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर फिल्म को नहीं चुनता: आयुष्मान खुराना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान की यह फिल्म भी उनकी अन्य फिल्मों की तरह एक संवेदनशील विषय को लेकर बनाई गई है। आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक रिस्क लेने वाले एक्टर भी हैं। आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने बॉक्स …

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर चर्चा में हैं। आयुष्मान की यह फिल्म भी उनकी अन्य फिल्मों की तरह एक संवेदनशील विषय को लेकर बनाई गई है। आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक रिस्क लेने वाले एक्टर भी हैं। आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता के बारे में सोचकर कभी कोई स्क्रिप्ट नहीं चुनी।

आयुष्मान खुराना ने कहा कि ‘विक्की डोनर’ में अपनी शुरूआत के बाद से, मैंने ऐसी फिल्मों को चुना है, जिन्हें सामाजिक दृष्टिकोण से अपरंपरागत या वर्जित माना गया है। मुझे लगता है कि ऐसी फिल्में भारत के लिए जरूरी हैं। ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ मेरी फिल्मोग्राफी में एक ऐसी फिल्म है और मुझे इस पर बहुत गर्व है। कोई भी स्क्रिप्ट चुनते वक्त मैं कोई रिस्क लेने में कभी नहीं झिझकता और सिर्फ कहानी पर फोकस करता हूं। मैं अपनी फिल्मों के माध्यम से देशव्यापी बहस छेड़ने का विकल्प चुनता हूं कि न कि यह सोचने के बजाय कि मेरी फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कितना काम करेगी।

बिग बॉस 15 के घर में सलमान खान ने ली एंट्री, इस बार के टास्क ने घरवालों को किया इमोशनल

सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) टीआरपी के मामले में खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। शो की टीआरपी लीस्ट में इस बार बिग बॉस टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाया। फैंस को बिग बॉस 15  के वीकेंड का वार का खासा इंतजार रहता है। वहीं इस बार सोमवार के एपिसोड में  सलमान खान (Salman Khan) अपने वादे के मुताबिक नजर आए।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- बिग बॉस 15 के घर में सलमान खान ने ली एंट्री, इस बार के टास्क ने घरवालों को किया इमोशनल

संबंधित समाचार