यूपी में डबल इंजन की सरकार बनाएं, अमेरिका से भी अच्छी सड़कें बनेंगी: नितिन गडकरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मिर्जापुर। केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के मतदाता एक बार फिर ‘डबल इंजन’ की सरकार बनवाएं जिससे प्रदेश में अमेरिका से भी बेहतर सड़कें बनाई जा सकेंगी। नितिन गडकरी ने यहां उत्तर …

मिर्जापुर। केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से पिछले पांच साल में हुए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के मतदाता एक बार फिर ‘डबल इंजन’ की सरकार बनवाएं जिससे प्रदेश में अमेरिका से भी बेहतर सड़कें बनाई जा सकेंगी। नितिन गडकरी ने यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के साथ सोमवार को 3,037 करोड़ रुपये की लागत वाले 146 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में योगी सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं।

उन्होंने राज्य के लोगों से एक बार फिर योगी सरकार को सरकार चलाने का अवसर देने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार पर भरोसा जताइये, फिर उप्र की सड़कें यूरोपीय मानकों से भी बेहतर, बिल्कुल अमेरिका जैसी होंगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले नितिनगडकरी ने जौनपुर में भी उत्तर प्रदेश को विश्वस्तरीय सड़कों की सुविधा से लैस करने की बात कही थी। उन्होंने अयोध्या को भी देश के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से जोड़ने का वादा करते हुये कहा, अयोध्या को देश के हर कोने से जोड़ने के लिए अमेरिका से भी अच्छे रास्ते बनाएंगे। इस दौरान गडकरी ने उप्र में पिछली सरकारों के कार्यकाल में फैल अराजकता और बदहाली का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में स्कूल होते थे, तो टीचर नहीं, टीचर हों तो स्कूल नहीं, अस्पताल बने तो नर्स नहीं, नर्स और डॉक्टर हैं तो अस्पताल नहीं, ये पहचान बना दी थी पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश की। एक वक्त था जब उप्र में गुंडा माफियाओं का राज था, हर तरफ लूटमार थी। लेकिन योगी जी ने प्रदेश को एक नई दिशा और पहचान दिलाई है।

गडकरी ने कहा कि पिछले पांच सालों से कम समय में उत्तर प्रदेश के विकास कार्य बता रहे हैं कि अब इस प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। यहां अच्छे स्कूल खुल रहे हैं, स्कूलों में सुविधाएं बढ़ रही हैं, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, उद्योग लग रहे हैं, सही मायने में यही विकास है।

पढ़ें- मुरादाबाद: तीन मुस्लिम संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि विकास की प्रक्रिया को सुचारु बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी समय की मांग है और उन्हें विश्वास है कि जनता इस मांग को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है।

इस दौरान योगी ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाली अखिलेश यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा। योगी ने पिछली सरकार में नौकरियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु होते ही वसूली शुरु होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि आज हर किसी को बिना भेदभाव के नौकरी मिल रही है। लेकिन, पहले नौकरी सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित रहती थी। प्रदेश में नौकरी निकलते ही एक परिवार वसूली पर निकल पड़ता था।

संबंधित समाचार