बरेली: चना…नाको चने चबा रहा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सरकार गरीबों की थाली का जायका बढ़ाने के लिए गेहूं और चावल के साथ चना, नमक, खाद्य तेल भी दे रही है, लेकिन 12 दिसंबर से शुरू हुआ पहले चक्र का खाद्यान वितरण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वितरण की तारीख 20 से बढ़ाकर 23 दिसंबर कर दी गई। इसके …

बरेली, अमृत विचार। सरकार गरीबों की थाली का जायका बढ़ाने के लिए गेहूं और चावल के साथ चना, नमक, खाद्य तेल भी दे रही है, लेकिन 12 दिसंबर से शुरू हुआ पहले चक्र का खाद्यान वितरण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। वितरण की तारीख 20 से बढ़ाकर 23 दिसंबर कर दी गई। इसके बाद भी कार्ड धारक राशन के लिए परेशान हैं। दरअसल, 72 दुकानों पर चने की आपूर्ति नहीं हो पाई है। इस वजह से राशन बांटने का काम प्रभावित हो रहा है। बुधवार को बानखाना स्थित एक राशन की दुकान पर कार्ड धारकों ने हंगामा किया। छावनी अशरफ खां में भी राशन नहीं मिलने पर कार्ड धारक परेशान हुए।

बानखाना स्थित फूल शाह के मजार के पास मौजूद कोटेदार की दुकान पर दोपहर करीब दो बजे कार्ड धारक खाद्यान लेने पहुंचे। यहां दुकान पर ताला लटका मिला। गुस्साए कार्डधारक हंगामा करने लगे। लोगों के मुताबिक महिलाएं अपना कामकाज छोड़ रोजाना राशन की दुकान पर आती हैं, लेकिन हर रोज उनको खाली हाथ लौटना पड़ता है। शिकायत पर समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी भी मौके पर पहुंचे और लोगों की बात को सुना। कार्डधारकों का कहना था कि सभी क्षेत्रों में राशन की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन यहां दुकान बंद रहती है। नदीम शमसी ने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करने की बात कही है।

कोटेदार संजय सक्सेना ने बताया कि उन्हें चना नहीं मिला तो वितरण कैसे शुरू कर दें। अधिकारियों द्वारा पांचों खाद्य सामग्रियां एक साथ बांटने के आदेश हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर 760 गृहस्थी और 21 अंत्योदय कार्ड हैं। शहरी क्षेत्र में 399 राशन दुकानें हैं। वहीं, हंगामे की सूचना पर जिलापूर्ति विभाग आनन-फानन में सक्रिय हो गया। देहात क्षेत्र के तीनों गोदामों में बचे हुए चने को डेलापीर गल्ला मंडी में लाकर कोटेदारों को देर रात तक चने की आपूर्ति की गई।

वर्जन —
शहरी क्षेत्र में 72 कोटेदारों को चना नहीं मिला है। नफेड से पूरी तरह आपूर्ति नहीं होने के कारण चना कोटेदारों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जरूरत पड़ी तो वितरण की तिथि को आगे बढ़ाने की सिफारिश आला अधिकारियों से करेंगे।  –नीरज सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी

संबंधित समाचार