अयोध्या: अविवि के तीन शिक्षकों को शोध कार्यों के लिए मिला अनुदान, जानें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत शोध कार्यों के लिए अनुदान राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। इसमें विश्वविद्यालय को तीन शोध कार्यों के लिए कुल 8 लाख 10 हजार 500रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय के …

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत शोध कार्यों के लिए अनुदान राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं। इसमें विश्वविद्यालय को तीन शोध कार्यों के लिए कुल 8 लाख 10 हजार 500रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई है।

डॉ. अनिल कुमार

विश्वविद्यालय के अर्थ और पर्यावरण विज्ञान संस्थान के डॉ. विनोद कुमार चौधरी को ग्रे वाटर कैरेक्टराइजेशन, इट्स ट्रीटमेंट बाई फिजिकल मैथड एंड डवलपमेंट ऑफ वर्किंग मॉडल फॉर वॉटर रीयूज इन लैबोटरी एंड गार्डनिंग पर्पज सब्जेक्ट पर 3 लाख 27 हजार 500 रुपये की स्वीकृति मिली है।

डॉ. विनोद कुमार चौधरी

वहीं, भौतिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के डॉ अनिल कुमार को इलेक्ट्रिकल मोरफ़ोलॉजिकल एंड मॉलिक्यूलर डायनामिक्स इन्वेस्टिगेशन ऑफ कार्बन नैनोट्यूब डोप्ड लिक्विड क्रिस्टल्स सब्जेक्ट पर 3 लाख 36 हजार रुपये और

प्रो. राजीव गौड़

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो राजीव कुमार गौड़ को ऑप्टिमाइजेशन ऑफ माइक्रोबियल सक्कारिफिकेशन ऑफ शुगरकेन बगैस फॉर ग्लूकोस प्रोडक्शन विषय पर 1 लाख 47 हजार शोध कार्यों के लिए अनुदान राशि स्वीकृत हुई है।

पढ़ें: लविप्रा जल्द देगा राजधानी को सौगात, थीम पार्क बनेगा लखनऊ के आकर्षण का केंद्र

प्रदेश सरकार की ओर से अनुदान राशि स्वीकृत होने पर शिक्षकों ने इसका श्रेय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविशंकर सिंह को दिया है। उन्होंने बताया कि कुलपति की ओर से समय-समय पर शोध कार्यों को बढ़ावा देने के साथ अन्य संस्थानों के मुकाबले खड़ा करने के लिए शिक्षकों को निरन्तर प्रोत्साहित किया है।

राम मंदिर की तर्ज पर विकसित हो रहा है अयोध्या का रेलवे स्टेशन

जिले में भगवान राम के मंदिर की तर्ज पर रेलवे स्टेशन का भव्य निर्माण किया जा रहा है। जहां श्रद्धालुओं को पहुंचते ही मंदिर की भव्यता की झलक देखने को मिलेगी। अयोध्या से लोकसभा सदस्य लल्लू सिंह और परियोजना पर काम कर रही कंपनी राइट्स के संयुक्त निदेशक ए के जौहरी ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि परियोजना पर दो चरणों में काम हो रहा है। पहले चरण में 126 करोड़ रुपए की लागत आएगी। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

पहली बार देशभर के थियेटर्स में रिलीज़ होगी ‘120 बहादुर’, ऐतिहासिक युद्ध की 63वीं वर्षगांठ पर Defense personnel के लिए होगी विशेष स्क्रीनिंग 
आईआईटी बीएचयू के शोधकर्ताओं ने हासिल बड़ी उपलब्धि, सूजन के लिये विकसित की पॉलिमरिक नैनोमेडिसिन
CM Yogi Janta Darshan: मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, योगी ने तत्काल करवाई इलाज की व्यवस्था
इसौली विधानसभा की एकता यात्रा में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना, गिनाईं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां
वैष्णोदेवी मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश की पहली सूची रद्द करने की मांग... इसमें 42 मुस्लिम स्टूडेंट; हिंदू संगठनों ने कहा- हिंदुओं को दें आरक्षण