बरेली: आज से रेलवे यात्रियों को मिलेगी एस्केलेटर की सुविधा
बरेली, अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जंक्शन के सर्क्युलेटिंग एरिया में बन रहा एस्केलेटर यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। डीआरएम अजय नंदन की मौजूदगी में स्वचलित सीढ़ियों का उद्घाटन शनिवार को किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार, महापौर डा. उमेश गौतम, सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी मौजूद रहेंगे। …
बरेली, अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जंक्शन के सर्क्युलेटिंग एरिया में बन रहा एस्केलेटर यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। डीआरएम अजय नंदन की मौजूदगी में स्वचलित सीढ़ियों का उद्घाटन शनिवार को किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार, महापौर डा. उमेश गौतम, सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन से पहले शुक्रवार को इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी नव निर्मित स्वचलित सीढ़ियों का रंग रौगन करवाते नजर आए।
ग्रिल का पेंट, बागीचा, ग्रिल काटकर रास्ता बनाने आदि का काम किया गया। मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों ने जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए थे। वहीं दोपहर 12 बजे कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें नव निर्मित क्विक वाटरिंग सिस्टम का भी उद्घाटन होना है। क्विक वाटरिंग सिस्टम के शुरू होने से जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों में महज पांच मिनट के अंदर पानी भर दिया जाएगा।
