बरेली: कैंपेन शुरू कर जनाधार मजबूत कर रही आप
बरेली, अमृत विचार। आगामी विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशी आपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। पोस्टर, बैनर के अलावा नेता अन्य सभी माध्यमों के जरिए लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी भी किसी प्रकार से पीछे …
बरेली, अमृत विचार। आगामी विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए राजनितिक पार्टियों के प्रत्याशी आपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। पोस्टर, बैनर के अलावा नेता अन्य सभी माध्यमों के जरिए लोगों को अपनी पार्टी की नीतियों से रूबरू करा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के घोषित प्रत्याशी भी किसी प्रकार से पीछे नहीं रहना चाहते। लेकिन कहीं न कहीं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से प्रत्याशियों का उत्साह वर्धन नहीं किए जाने से नाराजगी भी साफ झलक रही है।
शहर विधान सभा से आप की प्रत्याशी कृष्णा भारद्वाज लगातार भ्रमण कर चुनाव में जीत सुनिश्चित करने में लगी हैं। इसके अलावा उन्होंने शहर के अनेक हिस्सों में लोगों से संपर्क करने के लिए भी एक 15 सदस्यीय विशेष टीम तैयार की है जो क्षेत्रों में भ्रमण कर पार्टी के उद्देश्यों से लोगों को रूबरू कराने का काम कर रही है। उनका कहना है कि पंजाब, उत्तराखंड और यूपी के चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेता लगे हुए हैं। विशेष तौर से पंजाब राज्य में यूपी की अपेक्षा ज्यादा मजबूती से पार्टी लगी हुई है।
बताया कि यदि पार्टी के किसी भी शीर्ष नेता ने यहां कैंपेन किया होता तो शायद वोटरों को जोड़ना और आसान होता। हालांकि पार्टी के प्रत्याशी नेताओं के प्रदर्शन और साफ सुथरी छवि से आम जनता उत्साहित है। जन जन तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपने कार्यालय को ही बतौर वार रूम के तौर पर तैयार कर लिया है। यहां से आईटी एक्सपर्ट के जरिए फेसबुक, व्हाटस्अप, आदि सभी प्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट को संचालित किया जा रहा है। वह खुद भी घर – घर जाकर लोगों को पार्टी की गतिविधियों और नीतियों को बताने में जुटी हुई हैं।
