पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत, मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में जहानाबाद के एक चौकीदार की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार वाले शव लेकर घर आ गए। जिसके बाद क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में …

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में जहानाबाद के एक चौकीदार की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार वाले शव लेकर घर आ गए। जिसके बाद क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

जहानाबाद क्षेत्र के गांव अजीत डांडी निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता नेमचंद चौकीदार थे। दस जनवरी को पिता की तबीयत खराब हुई थी। उन्हें बालतोड़ निकल आया था। इसकी दवा लेने एक मेडिकल स्टोर से ली थी। आरोप है कि मेडिकल स्टोर से ली गई दवा का सेवन करने के बाद पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

उन्हें इलाज के लिए गैर जनपद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। शव लेकर परिजन घर आए। फिर सूचना पुलिस को दी है। जहानाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: उत्तराखंड सीमा पर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, बाइक बरामद

 

संबंधित समाचार