हल्द्वानी: मुख्यमंत्री धामी के दौरे में आचार संहिता का उल्लंघन, भाजपा जिलाध्यक्ष को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने की चाह में राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे नियम कायदों को तोड़ने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में जब सूबे के मुख्यमंत्री ही नियमों की परवाह न करें तो बाकि से क्या उम्मीद की जा सकती है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में जीत का परचम फहराने की चाह में राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे नियम कायदों को तोड़ने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसे में जब सूबे के मुख्यमंत्री ही नियमों की परवाह न करें तो बाकि से क्या उम्मीद की जा सकती है।

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने के बावजूद भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने के मामले का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।

59, हल्द्वानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को जारी नोटिस में कहा गया है कि तीन दिन के भीतर मामले में जवाब दें अन्यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तल्ली बमौरी आनंदपुरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बी. चंद की ओर से मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को भेजा गया नोटिस।

संबंधित समाचार