हरदोई: नकली खाद की फैक्ट्री का भंडाफोड़, फ्लोर मिल में चल रहा था धंधा…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। उपनिदेशक कृषि डॉ. नंदकिशोर ने बताया है कि सोमवार को शाहाबाद में पाली रोड पर ग्राम मुरीदपुर के पास सत्यप्रकाश मिश्रा की बंद पड़ी फ्लोर मिल में रेड के दौरान नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी गई। इसे शाहजहांपुर निवासी विजय गौड़ द्वारा संचालित किया जा रहा था। नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ होगी …

हरदोई। उपनिदेशक कृषि डॉ. नंदकिशोर ने बताया है कि सोमवार को शाहाबाद में पाली रोड पर ग्राम मुरीदपुर के पास सत्यप्रकाश मिश्रा की बंद पड़ी फ्लोर मिल में रेड के दौरान नकली खाद की फैक्ट्री पकड़ी गई। इसे शाहजहांपुर निवासी विजय गौड़ द्वारा संचालित किया जा रहा था।

नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि नकली खाद बनाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर टीम के सदस्य के तौर पर जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू, भूमि संरक्षण अधिकारी नरोत्तम कुमार, कोतवाल सुरेन्द्र कुमार मिश्रा व राजस्व निरीक्षक ऋषि दीक्षित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: मानव तस्करी गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार…

संबंधित समाचार