बरेली: भाजपा प्रत्याशी डा.अरुण कुमार पर एफआईआर दर्ज
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोविड नियमों का उल्लंघन कर लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। प्रेमनगर पुलिस ने सोमवार देर रात भाजपा के शहर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज …
बरेली,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोविड नियमों का उल्लंघन कर लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। प्रेमनगर पुलिस ने सोमवार देर रात भाजपा के शहर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
उड़नदस्ता प्रभारी धर्मेंद्र रस्तोगी ने तहरीर देते हुए बताया कि प्रेमनगर धर्मकांटे स्थित वसंत सिनेमा (तारा टाकीज) के पास भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार ने चुनावी सभा की। उड़नदस्ता टीम जब आयोजन स्थल पर पहुंची तो वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र थी। किसी भी व्यक्ति ने कोविड गाइडलाइन के तहत न ही मास्क का प्रयोग किया था और न ही शारीरिक दूरी का पालन।
उड़नदस्ता प्रभारी धर्मेंद्र रस्तोगी की तहरीर पर भाजपा प्रत्याशी व अन्य कई कार्यकर्ताओं व समर्थकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पहले भी भाजपा के कई प्रत्याशियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में अचारसंहिता व कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इसमें कैंट से भाजपा प्रत्याशी संजीव अग्रवाल, भोजीपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
नैनीताल: सोए हुए बच्चे को ले गया बंदर, छानबीन हुई तो बाल्टी में मिला शव
