गोरखपुर: छठे दिन 39 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 30 ने खरीदा पर्चा
गोरखपुर। जिले की नौ विधानसभाओं में बृहस्पतिवार को 39 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा में अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि 30 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र खरीदा। अब तक छ: दिनों में कुल115 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा का पर्चा दाखिल किया, जबकि 309 पर्चा खरीदे जा चुके हैं। इन प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा बृहस्पतिवार को जिला …
गोरखपुर। जिले की नौ विधानसभाओं में बृहस्पतिवार को 39 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा में अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि 30 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र खरीदा। अब तक छ: दिनों में कुल115 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा का पर्चा दाखिल किया, जबकि 309 पर्चा खरीदे जा चुके हैं।
इन प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय स्थित नामांकन कक्षों में विभिन्न दलों के 39 प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल किए।जिनमे कैंपियरगंज विधानसभा से कौशल कुमार सिंह आम आदमी पार्टी, सुरेंद्र कुमार कांग्रेस, विद्या भारती निर्दल, विंध्यवासिनी निर्दल, अशोक निर्दल, ग्रामीण विधानसभा से कौशल्या देवी अपना दल, मोहम्मद मिन्नतुल्लाह जन अधिकार पार्टी, गौतम राष्ट्रीय गणतंत्र पार्टी, विपिन सिंह भाजपा, शहर विधानसभा से सुभावती देवी समाजवादी पार्टी, रामदवन मौर्य राइट रिफकल पार्टी, राकेश कुमार निषाद निर्दल, जयकरन राज जनता रक्षक पार्टी, सहजनवा से सुधीर सिंह बहुजन समाज पार्टी, यशपाल रावत समाजवादी पार्टी, दिलीप मौर्य जन अधिकार पार्टी, रमाकांत बहुजन मुक्ति पार्टी, प्रशांत आम आदमी पार्टी, खजनी से रमेश चंद्र जन अधिकार पार्टी, बांसगांव से विजय कुमार बीआईपी, रामनयन आजाद बीएसपी, चिल्लूपार से सोनिया शुक्ला कांग्रेस, विनय शंकर तिवारी समाजवादी पार्टी, अरविंद कुमार निर्दल, पूनम गुप्ता आजाद समाज पार्टी, काशीराम, चौरी चौरा से वीरेंद्र पांडेय बीएसपी अजय कुमार सिंह निर्दल, राहुल, राधिका निर्दल, अखिलेश आम आदमी पार्टी, बृजेंद्र चंद्र लाल सपा, मनीष निर्दल, जितेंद्र कांग्रेस, पिपराइच से दीपक कुमार अग्रवाल बीएसपी, कुमार सत्यम अग्रवाल निर्दल, डॉ आशीष कुमार सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, नमिम शाही जन अधिकार पार्टी, आजाद कुमार भारतीय अपना समाज पार्टी, रामबहादुर निर्दल ने पर्चा दाखिल किया।जबकि खरीदे जाने वाले पर्चों में आज कैम्पियरगंज से 2 पर्चा, सदर से 9, ग्रामीण से 2, चौरीचौरा 1, चिल्लूपार 2, पिपराइच 3, सहजनवा 4 ,बांसगांव 3, खजनी से 4 खरीदे गए।कुल मिलाकर 6 दिनों में नौ विधानसभाओं में अब तक 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है और 309 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने पर्चा खरीदा है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: गरीबी मिटाने के लिए स्मैक तस्कर बना दर्जी, फिर जो हुआ
