बुलंदशहर: खुर्जा मंडी में फैली गंदगी से परेशान सब्जी व्यापारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुलंदशहर। खुर्जा की नई मंडी में नालों का गंदा पानी भरा हुआ है। गंदगी होने से मंडी व्यापारी परेशान हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। मंडी परिसर में एक नाला बना हुआ है। व्यापारियों की मानें तो, बरसात के बाद यहां पर पानी भरा रहता है। पानी का निकास …

बुलंदशहर। खुर्जा की नई मंडी में नालों का गंदा पानी भरा हुआ है। गंदगी होने से मंडी व्यापारी परेशान हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। मंडी परिसर में एक नाला बना हुआ है। व्यापारियों की मानें तो, बरसात के बाद यहां पर पानी भरा रहता है। पानी का निकास नहीं होने से जलभराव की स्थिति यथावत बनी रहती है।

मंडी परिसर में कई बार शिकायत की गई है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। मंडी सचिव रामकुमार यादव ने बताया कि मंडी से बाहर की ओर जाने वाला नालियों का पानी का निकास नहीं है। मंडी के बाहर नाला नहीं बना हुआ है। जिससे जलभराव की स्थिति बन रही है। इसके संबंध में एसडीएम खुर्जा को अवगत कराया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: पीएम की कासगंज रैली के दौरान बरेली का जिक्र, बोले- बरेलीवासी पहले दंगों से परेशान रहते थे, अब एक भी दंगा नहीं हुआ

संबंधित समाचार