बरेली: तिलक इंटर कॉलेज से शुरू हुआ योगी का रोड शो, भीड़ इतनी कि कदम रखने तक की जगह नहीं
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानि 14 फरवरी सोमवार को बरेली में भी मतदान होना है। इससे पहले ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया। यह रोड शो किला के तिलक इंटर कॉलेज से शुरू होकर साहूकारा, बड़ा बाजार, घंटा घर, जिला अस्पताल होते हुए पटेल चौक तक पहुंच …
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण यानि 14 फरवरी सोमवार को बरेली में भी मतदान होना है। इससे पहले ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया। यह रोड शो किला के तिलक इंटर कॉलेज से शुरू होकर साहूकारा, बड़ा बाजार, घंटा घर, जिला अस्पताल होते हुए पटेल चौक तक पहुंच रहा है। पटेल चौक पर आने के बाद योगी ने आमजन को संबोधित किया। योगी के बरेली पहुंचने से पहले ही पूरा बाजार मानो भगवामय हो गया। भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि लोगों में योगी को देखने के लिए कितना उत्साह था।
पूरे रोड पर फूलों के आलावा नहीं दिख रहा था ककंड
योगी आदित्यनाथ के रोड शो शुरू करते ही फूलों की बरसात शुरू हो गई। एक दो दुकानों को और घरों को अगर छोड़ दिया जाए तो कोई भी दुकानदार ऐसा नहीं था जिसने योगी के रथ पर फूल बारिश न की हो। हालात यह हो गए कि योगी का रथ निकलने के बाद सड़क पर केवल फूल ही फूल दिखाई दे रहे थे।
पुलिस की धक्का मुक्की से मची भगदड़
योगी का रथ आते ही पुलिस वालों ने रोड के आस-पास खड़े लोगों को पीछे के लिए धकेलना शुरू कर दिया। पुलिस फोर्स ने भीड़ को इतनी तेजी से धकेला कि लोगों एक के ऊपर एक गिरने लगे। मगर फिर भी पुलिस फोर्स ने लोगों को धक्का देना नहीं छोड़ा। हालात यह हो गए कि लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए। इस भीड़ में कई महिलाएं भी फंस गई। वहां पर चीखपुकार मच गई। कुछ लोगों को हल्की चोट भी लग गई। हालांकि रथ आगे निकलने के बाद लोगों की भीड़ भी उसके साथ आगे निकल गई।
कुछ ही देर में पहुंचने वाले है अय्यूब खां
योगी का रोड शो कुछ ही देर में अय्यूब खां पर पहुंचने वाला है। रोड शो खत्म होने के बाद योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी के रथ पर उनके साथ शहर और कैंट विधानसभा दोनों के प्रत्याशी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
