मुरादाबाद : कुष्ठ रोग के लक्षण व निवारण की दी जानकारी
मुरादाबाद, अमृत विचार। दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बस्ती के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ भास्कर अग्रवाल ने कुष्ठ रोग के लक्षण, कारण और उपचार …
मुरादाबाद, अमृत विचार। दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बस्ती के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
डॉ भास्कर अग्रवाल ने कुष्ठ रोग के लक्षण, कारण और उपचार की जानकारी दी। फार्मासिस्ट मो सलीम, स्टाफ नर्स आशिया इस्लाम, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार ने शिविर में सहयोग किया। बस्ती के निवासियों को आयरन, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, व कीड़े मारने की दवाइयां भी वितरित की गई।
डॉक्टर भास्कर ने शिविर में बताया कि कोरोना महामारी के समय में अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रख सकते हैं । कहा कि इलाज से पहले बचाव पर जोर देना चाहिए। ऐसा संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली अपना कर ही कर सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शोभा गुप्ता ने बताया कि नियमित रूप से हाथ धोकर, मास्क पहनकर और उचित दूरी बनाकर कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेमिका ने बस्ती वालों को योगा और संतुलित आहार के द्वारा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में खुशी अरोड़ा, कशिश दिवाकर, कुमकुम, नेहा कश्यप, रवीना सैनी, दिपाली सैनी, चांदनी सैनी, प्राची माथुर, मुस्कान, काशिफा, नेहा आदि स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभाग किया।
