अखिलेश यादव ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और महामृत्युंजय महादेव का दर्शन कर मांगा आशीर्वाद
वाराणसी। अखिलेश यादव ने आज काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और महामृत्युंजय महादेव से पूर्वांचल विक्ट्री का आशीर्वाद मांगा। बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद आज अखिलेश यादव महामृत्युंजय महादेव मंदिर भी गए और स्वंयभू शिवलिंग पर मत्था टेका। इस मंदिर के महंत कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित शहर दक्षिणी विधानसभा से सपा …
वाराणसी। अखिलेश यादव ने आज काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और महामृत्युंजय महादेव से पूर्वांचल विक्ट्री का आशीर्वाद मांगा। बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद आज अखिलेश यादव महामृत्युंजय महादेव मंदिर भी गए और स्वंयभू शिवलिंग पर मत्था टेका।

इस मंदिर के महंत कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित शहर दक्षिणी विधानसभा से सपा के प्रत्याशी हैं। इसको देखते हुए उन्होंने बाबा काल भैरव और महा मृत्युंजय महादेव का दर्शन-पूजन की प्रदेशवासियों की तरक्की और खुशहाली के लिए शांति प्रार्थना भी की। यहां पर पूजा-पाठ के बाद अखिलेश आजमगढ़ और जौनपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताल ठोकेंगे।
पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर: यूपी का सबसे ऊंचा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म खरीदेगा नोएडा विकास प्राधिकरण
