संभल: बाइकों की भिड़ंत में दो महिला समेत तीन घायल
संभल/असमोली, अमृत विचार। बुआ और मां को दवा दिलवाने जा रहा युवक की बाइक में सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल के पास भर्ती कराया। पीड़ित …
संभल/असमोली, अमृत विचार। बुआ और मां को दवा दिलवाने जा रहा युवक की बाइक में सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल के पास भर्ती कराया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
असमोली थाना क्षेत्र के गांव गम्मनपुरा निवासी जरीफ पुत्र अब्दुल वहीद शनिवार को अपनी बुआ और मां को सैदनगली से एक निजी चिकित्सक से दवा दिलवाने बाइक से जा रहा था।
जैसे ही वह गांव चंदवार के निकट ईंट भट्टे के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज को सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ का फायदा उठाकर चालक बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया। भीड़ से किसी व्यक्ति ने परिजनों को सूचना दी और घायलों को पास के ही गांव में उपचार के लिए डॉ. के पास पहुंचाया। पीड़ित ने तहरीर देकर बाइक सवार संजीव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम भी लग गया।
बैलगाड़ी से टकराई बाइक, चाचा-भतीजा घायल
जुनावई। साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर वापस जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजा की बाइक को बैलगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने चाचा को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव चबूतरा निवासी जगदीश अपने भतीजे भूरा के साथ बाइक पर सवार होकर रजपुरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदने आये थे। सब्जी खरीद कर दोनों घर को वापस जा रहे थे। बाइक लेकर जैसे ही बदायूं-मेरठ मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे के पास पहुंचे सामने से आ रही बैलगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर के लगते ही चाचा भतीजा-सड़क के किनारे दूर जा गिरे।
जिसमें भतीजा मामूली रूप से और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। भीड़ से किसी व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टर ने जगदीश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
