आगरा: जिले की बेटियों ने सीएम योगी से लगाई गुहार, वीडियो के जरिए कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। जिले की रहने वाली दो बहनों ने सीएम योगी से पढ़ाई के लिए गुहार लगाई है। दरअसल, दोनों बहनों के पिता, ताऊ और दादा कोरोना काल में दुनिया को अलविदा कह दिए थे। बहनों ने सीएम से कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वो लोग फीस जमा नहीं कर पा रहे वहीं …

आगरा। जिले की रहने वाली दो बहनों ने सीएम योगी से पढ़ाई के लिए गुहार लगाई है। दरअसल, दोनों बहनों के पिता, ताऊ और दादा कोरोना काल में दुनिया को अलविदा कह दिए थे। बहनों ने सीएम से कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते वो लोग फीस जमा नहीं कर पा रहे वहीं स्कूल प्रशासन उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दे रहा है।

बेटियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12 डी निवासी सरिता देवी के पति गौरव शर्मा और उनके जेठ व ससुर कोरोना काल में मौत के मुंह में चले गए। इलाज में अपना सब कुछ लुटा देने के बाद भी वो तीनों को नहीं बचा पाई।

परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है और आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। सरिता की दो बेटियां दुतिका शर्मा और अनन्या शर्मा आवास विकास सेक्टर चार स्थित होली पब्लिक स्कूल में पढ़ती हैं। आर्थिक तंगी के चलते वो बच्चियों की फीस नहीं भर पाई थीं। इस कारण स्कूल प्रबंधन बच्चियों को परीक्षा में नहीं शामिल होने दे रहा है।

बेटियों को परीक्षा देने के लिए पीड़िता सरिता ने महफूज संस्था के कॉर्डिनेटर चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद मांगी है। मामले में एडीएम सिटी अंजनी कुमार ने बीएसए को स्कूल प्रबंधन से बात कर बच्चियों की मदद के लिए निर्देश देने की बात कही है। पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन से बात का प्रयास किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

पढ़ें- मिर्जापुर: करंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, शव रोड पर रखकर परिजनों ने लगाया जाम

संबंधित समाचार