बाराबंकी: विद्यालयों में जमकर खेली गई होली, फूलों के साथ उड़े अबीर गुलाल
बाराबंकी। बुधवार को जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित होते ही माहौल होली के रंग में रंग गया। कहीं शिक्षकों के देखरेख में बच्चों ने फूलों संग होली खेली तो कहीं जमकर अबीर गुलाल उड़े। होली का यह रंग सड़कों पर भी हुड़दंग के रूप में दिखाई दिया। रामसेवक यादव इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग में होली …
बाराबंकी। बुधवार को जिले के विद्यालयों में अवकाश घोषित होते ही माहौल होली के रंग में रंग गया। कहीं शिक्षकों के देखरेख में बच्चों ने फूलों संग होली खेली तो कहीं जमकर अबीर गुलाल उड़े। होली का यह रंग सड़कों पर भी हुड़दंग के रूप में दिखाई दिया।
रामसेवक यादव इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग में होली से पहले बच्चों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया। होली गीत के साथ बच्चों ने कृष्ण और राधा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। इस दौरान बच्चे अबीर गुलाल उड़ा कर होली के गीतों पर जमकर थिरके और एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर बधाइयां दी।

मालूम हो, की जिले के शहर स्थित स्वर्गीय रामसेवक विद्यालय मैं होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण के परिधान में राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की।
इस दौरान विद्यालय का माहौल रंगमय हो गया। बच्चों के साथ साथ विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी छोटे-छोटे नौनिहालों के साथ होली होली मनाकर अपने बचपन को याद किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर विकास यादव ने कहा कि रंगो के इस महान त्यौहार को इको फ्रेंडली और सावधानीपूर्वक मनाए।
पढ़ें-अयोध्या: जिला जज ने लीगल एड क्लीनिक का किया उद्घाटन, अब मिलेगी मुफ्त विधिक सहायता
