गोरखपुर: प्रभारी ने की पहल तो समर्पण को मिला सम्मान

गोरखपुर: प्रभारी ने की पहल तो समर्पण को मिला सम्मान

गोरखपुर। खुद को कोरोना योद्धा का सम्मान मिला तो शाहपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरप्रीत जोगिंदर पाल ने तय किया कि यह सम्मान जिस टीम की बदौलत मिला है उसका भी मनोबल बढ़ाएंगी । उन्होंने विशेष पहल की और अपने केंद्र से जुड़ कर कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले 44 स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण को …

गोरखपुर। खुद को कोरोना योद्धा का सम्मान मिला तो शाहपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरप्रीत जोगिंदर पाल ने तय किया कि यह सम्मान जिस टीम की बदौलत मिला है उसका भी मनोबल बढ़ाएंगी । उन्होंने विशेष पहल की और अपने केंद्र से जुड़ कर कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले 44 स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण को सम्मान दिलवाया । शाहपुर शहर का ऐसा पहला स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है जिसने आशा, एएनएम, स्टॉफ नर्स और आआरटी को कोराना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया है ।

शहरी स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के हाथों से सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मान मिला है । जिले के शहरी क्षेत्र में सबसे पहले हुई इस पहल से स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और टीम भावना का विकास होगा । टीम भावना से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता होती है और इसका लाभ समुदाय को मिलता है । अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भी यह पहल नजीर है ।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरप्रीत जोगिंदर पाल ने बताया कि उनकी टीम ने कोविड के तीनों चरण में दिन रात एक करके सेवाएं दीं । जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, सीएमओ और नोडल अधिकारी की तरफ से लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा है कि टीम का मनोबल बढ़ाया जाए और टीम में लीडरशीप की भावना पैदा की जाए । इसी कड़ी में टीम को सम्मानित करने की कोशिश की ।

कार्यक्रम में जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ. मुस्तफा खान, पीएसआई इंडिया-टीसीआईएचसी संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक केवल सिंह सिसौदिया, डॉ. श्वाति, डॉ. सविता, एसएन शुक्ला, टूनटून यादव, अनूप, उर्वशी, शालिनी, रमावती, सुशील और रेखा प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ा मनोबल

शहरी स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर से जुड़ीं आशा कार्यकर्ता सुमन का कहना है कि बीते 15 मार्च को हुए सम्मान समारोह में आशा कार्यकर्ताओं के भूमिका की सराहना हुई जिसे सुनकर काफी अच्छा लगा । सम्मान भरे शब्दों के साथ प्रमाण पत्र दिया गया । स्टॉफ नर्स रीता गुप्ता का कहना है कि कोविड काल की सेवा के कारण मिले सम्मान से गौरवान्वित महसूस करती हैं ।

सिकरीगंज से शाहपुर आकर आआरटी में चिकित्सा अधिकारी की भूमिका निभाने वाले डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य करने का अनुभव अलग रहा । कोविड मरीजों की सेवा करने का मौका मिला। सेवा से जो सम्मान प्राप्त हुआ उससे मनोबल बढ़ा है। एएनएम शैल देवी ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके कार्य और योगदान को सराहा गया । वह और बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगी ।

मिलकर कोरोना को हराएं

स्वास्थ्यकर्मियों ने टीम भावना से कोविड को नियंत्रित किया है और यह आगे भी नियंत्रित रहे, इसके लिए आवश्यक है कि कोविड नियमों का पालन किया जाए। सभी लोग मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाए रखें और हाथों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। पात्र लोग कोविड टीकाकरण की सभी आवश्यक डोज अवश्य लें ।
डॉ. नंद कुमार, नोडल अधिकारी, शहरी स्वास्थ्य मिशन

पढ़ें-बाराबंकी: हैदरगढ़ की घटना को लेकर फतेहपुर में भी वकीलों का प्रदर्शन

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे