गोरखपुर के राजघाट थाने में बनाए गए महिला विश्राम गृह का एसएसपी ने किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और उनको सम्मानित करने के लिए तरह-तरह के कार्यों को किया जा रहा है। जिससे महिला सुरक्षा और उनके सम्मान में कहीं भी चूक ना हो जाए। वहीं आज ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला गोरखपुर जनपद के राजघाट थाने पर। दूरदराज से …

गोरखपुर। जहां एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और उनको सम्मानित करने के लिए तरह-तरह के कार्यों को किया जा रहा है। जिससे महिला सुरक्षा और उनके सम्मान में कहीं भी चूक ना हो जाए। वहीं आज ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला गोरखपुर जनपद के राजघाट थाने पर। दूरदराज से अपने नवजात शिशुओं के साथ आने वाली महिलाओं के लिए एक विश्रामगृह का निर्माण थाना प्रभारी राजघाट रणधीर मिश्रा के पहल और स्थानीय लोगों की मदद द्वारा बनवाया गया।

जिसमें दूर दराज से नवजात शिशुओं को साथ आने वाली महिलाओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए और अपने दिनचर्या के कार्यों के लिए कहीं इधर-उधर भटकना ना पड़े। गोरखपुर जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में प्रदेश यह ऐसा पहला अनोखा प्रयास है जो अभी तक कहीं भी देखने को नहीं मिला। पहली बार गोरखपुर जनपद के राजघाट थाने में देखने को मिला है कि महिला सम्मान क्या होता है।

यही नहीं बनाए गए महिला विश्राम गृह में बकायदे सोफा सेट, दीवान और और टेबल फैन अटैच लैट्रिन बाथरूम की सुविधा दी गई है। जिसका आज गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताडा के द्वारा पूजा पाठ कर उद्घाटन किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने बताया कि यह यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है और अभी तक ऐसा कार्य किसी भी थाने के प्रभारी द्वारा नहीं किया गया था। मैं राजघाट थाना प्रभारी कपिल मिश्रा को बधाई देता हूं और जनपद में सभी थानेदारों इन से प्रेरणा लेना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान किस तरह किया जाता है।

यह भी पढ़ें; मुंडा का विपक्ष पर हमला- जनजातीय समाज का सिर्फ वोटबैंक के लिए किया इस्तेमाल

संबंधित समाचार