लखनऊ: बालागंज वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल, 60 हजार की आबादी हो रही परेशान
लखनऊ। बालागंज वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी से सफाई व्यवस्था बदहाल है। सफाईकर्मियों की कटौती से 60 हजार आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई नहीं होने से क्षेत्र में गंदगी बनी रहती है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। घरों से कूड़ा उठाने ईकोग्रीन कंपनी के कर्मचारी नहीं आते …
लखनऊ। बालागंज वार्ड में सफाई कर्मियों की कमी से सफाई व्यवस्था बदहाल है। सफाईकर्मियों की कटौती से 60 हजार आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफाई नहीं होने से क्षेत्र में गंदगी बनी रहती है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। घरों से कूड़ा उठाने ईकोग्रीन कंपनी के कर्मचारी नहीं आते हैं। नालियां जाम हैं और सीवर सफाई की समस्या भी बनी रहती है।
सीवर सफाई का कार्य सुऐज कंपनी के पास जब से गया है तब से जनता की शिकायतों की सुनवाई भी नहीं हो रही है। जिससे नालियां चोक हो हैं और सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहता है। सफाई कर्मियों की कटौती का मुद्दा पार्षद नगर आयुक्त एवं महापौर के सामने उठाएंगे।
बालागंज वार्ड बालागंज चौराहे से एमसी सक्सेना कालेज तक हरदोई रोड की दायीं तरफ और गोमती नदी के बायीं ओर तक लगता है। यहां लगभग 60 हजार आबादी है। इसमें नौ गांव पहले से शामिल हैं। क्षेत्र विस्तारित होने के बाद यहां कुछ और गांव शामिल हुए हैं। घनी आबादी होने के कारण यहां नालियां और सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। नियमित सफाई ना होने से नालियां चोक हो जाती हैं।
सीवर की नियमित सफाई नहीं होती है। सफाई कर्मी क्षेत्र में कभी-कभी आते हैं। जिससे जगह-जगह कूड़ा पड़ा रहता है। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि वार्ड में सफाई के लिए 96 सफाई कर्मी लगे थे। हाल ही में नगर आयुक्त ने 24 सफाईकर्मियों की कटौती कर दी है। जिसके बाद से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की कटौती का मुद्दा नगर आयुक्त के सामने उठाएंगे।
हमारा क्षेत्र बड़ा है पहले से ही सफाईकर्मियों की कमी थी। नगर आयुक्त द्वारा सफाईकर्मियों की संख्या में कटौती से सफाई कार्य में समस्या आ रही है। जनता की शिकायतों को दूर करने का प्रयास है।
पुत्तीलाल, पार्षद बालागंज
यह भी पढ़ें: भीमताल और नैनीताल हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, राहगीर परेशान
