पति दयाशंकर सिंह से तलाक लेंगी स्वाति सिंह, निवर्तमान मंत्री ने फैमिली कोर्ट में दोबारा लगाई अर्जी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। अदम पैरवी में खारिज हुए तलाक के मुकदमे को पुनः शुरू करने के लिए प्रदेश की कार्यवाहक सरकार की एक निवर्तमान मंत्री ने पारिवारिक न्यायालय के समक्ष अर्जी देते हुए, पूर्व आदेश को वापस लिए जाने का अनुरोध किया है। जिस पर अपर पारिवारिक न्यायाधीश शुचि श्रीवास्तव ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है। …

लखनऊ। अदम पैरवी में खारिज हुए तलाक के मुकदमे को पुनः शुरू करने के लिए प्रदेश की कार्यवाहक सरकार की एक निवर्तमान मंत्री ने पारिवारिक न्यायालय के समक्ष अर्जी देते हुए, पूर्व आदेश को वापस लिए जाने का अनुरोध किया है। जिस पर अपर पारिवारिक न्यायाधीश शुचि श्रीवास्तव ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है।

पारिवारिक न्यायालय की पत्रावली के अनुसार उक्त निवर्तमान मंत्री पारिवारिक विवादों के चलते अपने वर्तमान में विधायक निर्वाचित हुए पति से तलाक के लिए लखनऊ में पारिवारिक न्यायालय के समक्ष तलाक का मुकदमा दाखिल किया था। इस मामले को अदालत ने विचारार्थ स्वीकार करते हुए पति को अपना पक्ष रखने व आपत्ति दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था।

इसी दौरान वर्ष 2017 में विधानसभा के चुनाव में वादिनी ने विधायकी का चुनाव लड़ा व चुनाव जीत गईं तथा सरकार में उन्हें मंत्री पद मिला। जिसके बाद वह अदालत में मुकदमे की सुनावाई के दौरान हाजिर नहीं हुईं। उनकी लगातार गैर हाजिरी के कारण पारिवारिक न्यायालय के अपर प्रधान न्यायाधीश प्रथम द्वारा वर्ष 2018 में उनके तलाक के मुकदमे को अदम पैरवी में ख़ारिज कर दिया गया था

अदम पैरवी में खारिज किए जाने के इसी आदेश को वापस लेने के लिए निवर्तमान मंत्री सोमवार को अपने अधिवक्ता के साथ न्यायालय के समक्ष उपस्थित हुईं तथा आदेश वापसी का प्रार्थना पत्र विलम्ब से दिए जाने के कारण अपना पक्ष रखा अदालत ने सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है।

भाजपा ने काट दिया स्वाति सिंह का टिकट

लखनऊ के सरोजिनीनगर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची स्वाति सिंह पर भाजपा ने 2022 में भरोसा नहीं जताया। भाजपा ने इस बार सरोजिनीनगर से स्वाति सिंह का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तो बन गए पुष्कर सिंह धामी, अब छह महीने में बनना होगा विधायक

संबंधित समाचार