मेरठ: विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव आज, जिले के 39 कॉलेजों के प्रोफेसर डालेंगे वोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। आज 27 मार्च को विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव होगा। ऐसा पहली बार होने वाले चुनाव में प्रत्यक्ष तरह से वोट डाले जा सकेंगे। यह चुनाव चौधरी चरण सिंह विवि के 39 एडेड कॉलेज का है। जहां 850 शिक्षक वोट डाल सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के 16 पदाधिकारियों को निर्वाचन मंडल में शिरकत किया …

मेरठ। आज 27 मार्च को विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का चुनाव होगा। ऐसा पहली बार होने वाले चुनाव में प्रत्यक्ष तरह से वोट डाले जा सकेंगे। यह चुनाव चौधरी चरण सिंह विवि के 39 एडेड कॉलेज का है। जहां 850 शिक्षक वोट डाल सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के 16 पदाधिकारियों को निर्वाचन मंडल में शिरकत किया गया है।

चुनाव के लिए तैयारी कर ली गईं हैं, कुल तीन पैनल हैं। एक पैनल से डॉ राजेश मलिक अध्यक्ष और डॉ योगेंद्र विकल महामंत्री के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। हर पैनल में 11 पदों के लिए चुनाव होना है। दूसरे पैनल से पंकज शर्मा अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। इसी पैनल में राहुल उज्जवल महामंत्री का चुनाव लड़ रहे हैं।

तीसरे पैनल में डॉ भूपेंद्र सिंह अध्यक्ष और अजेंद्र शर्मा महामंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं। होने वाले चुनाव में मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर जिले हैं।

निर्वाचक मंडल

डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। डॉ ईशपाल सिंह मुख्य निर्वाचन अधिकारी, डॉ सोमनाथ को चुनाव अधिकारी और गजेंद्र सिंह को मतगणना अधिकारी बनाया है।

चुनाव के लिए खास बातें

ये चुनाव मेरठ कॉलेज में है।

8:30 बजे से 11:00 बजे तक नामांकन होना है।

12:00 से 12:30 तक नामांकन की जांच होगी।

1:00 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा

4:30 बजे से मतगणना शुरू होगी जो परिणात एलान होने तक चलेगी।

पढ़ें-इटावा: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार