रायबरेली: सीवर की सफाई कर रहे दो कर्मचारी टैंक में गिरे, दम घुटने से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। सीवर लाइन की सफाई करने गए दो कर्मचारी टैंक में गिर गए। जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार की दोपहर बाद शहर के मनिका सिनेमा रोड पर हुआ है। नगर पालिका परिषद द्वारा सीवर की सफाई का ठेका निजी कंपनी घारपूरे को दिया गया है। इस कंपनी के दो …

रायबरेली। सीवर लाइन की सफाई करने गए दो कर्मचारी टैंक में गिर गए। जिनकी दम घुटने से मौत हो गई है। यह घटना मंगलवार की दोपहर बाद शहर के मनिका सिनेमा रोड पर हुआ है। नगर पालिका परिषद द्वारा सीवर की सफाई का ठेका निजी कंपनी घारपूरे को दिया गया है। इस कंपनी के दो कर्मचारी मंगलवार दोपहर बाद सीवर की सफाई कर रहे थे।

सीवर से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों कर्मचारी अचेत होकर टैंक में गिर गए। कर्मचारियों के टैंक में गिरने से हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया गया।

करीब एक घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद दोनो कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है। मृतक कर्मचारियों में एक संजीव कुमार है, जो मथुरा का रहने वाला है, जबकि दूसरा कर्मचारी योगेश कुमार राजस्थान का निवासी है। सीएमएस डॉ. नीता साहू ने बताया कि दोनो मजदूरों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

पढ़ें- पुरानी सरकार में चार करोड़ फर्जी नामों से राशन लूटा जा रहा था: पीएम मोदी

संबंधित समाचार