बाराबंकी: संजय मौर्य कोतवाली नगर के होंगे नए प्रभारी, पुलिस अधीक्षक ने बदले कई पुलिस स्टेशन के इंचार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शुक्रवार देर रात कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए। फतेहपुर कोतवाली के प्रभारी रहे संजय मौर्य अब कोतवाली नगर के नए प्रभारी निरीक्षक होंगे। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट अजय प्रकाश त्रिपाठी तथा प्रभारी निरीक्षक लोनी …

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने शुक्रवार देर रात कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र बदल दिए। फतेहपुर कोतवाली के प्रभारी रहे संजय मौर्य अब कोतवाली नगर के नए प्रभारी निरीक्षक होंगे। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट अजय प्रकाश त्रिपाठी तथा प्रभारी निरीक्षक लोनी कटरा दशरथ प्रसाद यादव को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।

रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र रामसनेहीघाट के प्रभारी निरीक्षक होंगे। प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम अनिल कुमार पांडे को फतेहपुर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। प्रभारी निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ विनोद कुमार यादव को जहांगीराबाद थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जहांगीराबाद थाने के प्रभारी रहे उपनिरीक्षक दर्शन यादव को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है। थाना अध्यक्ष बड्डूपुर गजेंद्र प्रताप सिंह आप लोनी कटरा के थानाध्यक्ष होंगे।

थाना अध्यक्ष पदों सराय संतोष कुमार सिंह रामनगर के थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं । कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा बदोसराय के थाना अध्यक्ष होंगे। उप निरीक्षक शिखा सिंह को महिला थाना अध्यक्ष से हटाकर बड्डूपुर का थाना अध्यक्ष बनाया गया है। श्रीमती आशा शुक्ला अब महिला थाना की प्रभारी होंगी। पुलिस अधीक्षक में स्थानांतरित किए गए सभी थानाध्यक्षों और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों को तुरंत स्थानांतरित किए गए पद पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: माहे रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही बाजारों में रौनक

संबंधित समाचार