हरदोई: अभियान की सफलता के लिए चिकित्सकों और कार्मिक की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें-नितिन अग्रवाल
हरदोई। शनिवार से प्रारम्भ हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने जिला महिला चिकित्सालय में दीप प्रज्जवलित कर किया तथा मच्छरों को मारने वाली तीन फागिंग मशीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल …
हरदोई। शनिवार से प्रारम्भ हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल ने जिला महिला चिकित्सालय में दीप प्रज्जवलित कर किया तथा मच्छरों को मारने वाली तीन फागिंग मशीन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित चिकित्सकों एवं चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों से कहा कि 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में संबंधित विभागों के सहयोग से मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तार से बताये और साफ-सफाई रखने हेतु गांव-गांव एवं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। उन्होने कहा कि इस अभियान में जनभागीदारी अति महत्वपर्ण है।
इसलिए जनपदवासी खुद सजग रहकर अपने घर एवं आस-पास विशेष सफाई रखें और किसी प्रकार का जल भराव न होने दें तथा परिवार में किसी को बुखार आदि की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक से जांच करायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी आपस में समन्वय बना विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्र ने कहा नगर की सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और बृहद स्तर पर नाली, नालों की सफाई कराई जा रही है तथा वार्डो में जल भराव वाले स्थलों चिन्हित कर उनका निस्तारण कराया जा रहा है ।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि विशेष संचारी नियंत्रण रोग अभियान के साथ ही 15 से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान की सफलता के लिए आशा व आंगनबाड़ी द्वारा घर-घर जाकर बुखार, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों तथा ऐसे मकानों की सूची बनायी जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी का आभार व्यक्ति करते हुए बताया कि अभियान की सफलता के लिए समस्त पालिकाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों की टीमों को निर्देशित किया गया है
कार्यक्रम में समस्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आशा, आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: हटेगा अतिक्रमण….ढोलक बस्ती के निवासियों को सता रहा डर
