बहराइच: सीएचसी अधीक्षक ने वार्डबॉय को कहे अपशब्द, विरोध पर रिवॉल्वर लगाया, पीड़ित ने थाने में की शिकायत

बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय ने अधीक्षक पर अपशब्दों का प्रयोग करने और विरोध करने पर रिवाल्वर से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय राणा प्रताप सिंह की तैनाती है। थाने में तहरीर …
बहराइच। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड बॉय ने अधीक्षक पर अपशब्दों का प्रयोग करने और विरोध करने पर रिवाल्वर से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय राणा प्रताप सिंह की तैनाती है। थाने में तहरीर देकर वार्ड बॉय का कहना है कि बीते हफ्ते सीएचसी के डॉक्टर अनस खान ने आपरेशन का पांच हजार रुपए एक ग्रामीण से लिया था। इसका समाचार कई अखबार में प्रकाशित हुआ।
इसका जिम्मेदार सीएचसी अधीक्षक वार्डबॉय को मान रहे हैं। वार्ड बॉय का कहना है कि अधीक्षक द्वारा फोन पर धमकी दी गई। इसके बाद सीएचसी में जातिसूचक अपशब्द कहे। साथ ही सर्विस बुक खराब करने की बात कही। विरोध करने पर रिवाल्वर कनपटी पर लगा दी।
वार्ड बॉय का कहना है कि अधीक्षक द्वारा धमकी भी दी जा रही है। ऐसे में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाए। वार्ड बॉय जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायती पत्र की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्यवाई होगी। वहीं सीएमओ डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर कार्यवाई होगी।
यह भी पढ़ें: रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे के बुरे हाल, खतरनाक स्थानों पर संकेतांक तक नहीं