बरेली: दिनदहाड़े व्यापारी से जालसाजों ने 38 हजार रुपये ठगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। कस्बा के एक बैंक में रुपये जमा करने गए युवक से दो ठगों ने झांसा देकर 38 हजार रुपये ठग लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठगों की काफी तालाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे से ठगों की फुटेज देखकर …

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। कस्बा के एक बैंक में रुपये जमा करने गए युवक से दो ठगों ने झांसा देकर 38 हजार रुपये ठग लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठगों की काफी तालाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे से ठगों की फुटेज देखकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

थाना शाही के कस्बा का मोहल्ला आजम नगर निवासी मो सलीम गांव दौली जवाहरलाल में मीट की दुकान चलाता है। उसके मुताबिक वह कपड़े का कारोबार भी शुरू करने जा रहा है। मंगलवार को दोपहर के समय वह कस्बा की एक पंजाब नेशनल बैंक में 38 हजार रुपये जमा करने गये थे। बैंक पहुचने पर जब रुपये जमा करने का फार्म भरा तब तक बैंक में लंच हो गया।

उनके मुताबिक फार्म भरते समय दो लोग उसके पास खड़े थे। उनको जब 38 हजार रुपये होने की जानकारी मिली तो फार्म भरने के बहाने ठग सलीम को बैंक के बाहर ले गए और फार्म भरते समय दोनों ने रुपये की गड्डी बताकर अपना थैला सलीम को दे दिया। जबकि सलीम के रुपये का थैला खुद ले लिया। सलीम ने रुमाल में एक लाख रुपये होने के झांसे में आकर अपना थैला उन्हें दे दिया।

सलीम उनके एक लाख रुपये का फार्म भरता रह गया इस दौरान ठग 38 हजार रुपये का थैला लेकर रफूचक्कर हो गए। फार्म भरने के बाद सलीम ने जब उनको अपने पास नहीं देखा तो भी वह बेफिक्र रहा। लेकिन इस बीच ठगो के थैले में कागज की गड्डी देखकर वह गश खाकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ठगों की खूब तलाश की लेकिन, वह नहीं मिले। उसके बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे देखकर ठगों की फुटेज निकालकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित की तहरीर पर देर शाम तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

पीड़ित से 28  हजार रुपये  ठगी करने की तहरीर मिल गई। मौका मुआयाना  भी किया गया। ठगी करने वालों की तालाश के लिए बैंक में लगी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई हैं। जिसके जरिये ठगों की तलाश की जा रही । आरोपी ठग जल्द ही गिरफ्त में होंगे।—अजय शर्मा, चौकी प्रभारी

ये भी पढ़ें-

बरेली: हाईटेंशन लाइन में सरिया छूने से किशोरी की मौत

 

संबंधित समाचार