बरेली: बीच कचहरी चलीं चप्पलें, जमकर हुई मारपीट, भीड़ ने किया बीच-बचाव
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शुक्रवार दोपहर बीच कचहरी मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला चप्पलों से दूसरे पक्ष की एक महिला को पीट रही है। वहीं, दूसरे पक्ष की महिला के साथ खड़ा एक युवक भी मारपीट करने वाली महिला को धक्का देते हुए दिखाई दे रहा है। हंगामे की वजह से …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शुक्रवार दोपहर बीच कचहरी मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला चप्पलों से दूसरे पक्ष की एक महिला को पीट रही है। वहीं, दूसरे पक्ष की महिला के साथ खड़ा एक युवक भी मारपीट करने वाली महिला को धक्का देते हुए दिखाई दे रहा है। हंगामे की वजह से दोनों ओर से ट्रैफिक जाम हो गया। वहां मौजूद वकील एलआईयू ने दोनों पक्षों का किसी तरह से बीच-बचाव किया। इस पूरे मामले का किसी ने एक वीडियो भी बना लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
महिला का आरोप, उसके पति ने किया चाकू से वार
मारपीट और हंगामे के बाद बारादरी थाना क्षेत्र की एक महिला एसएपी कार्यालय में शिकायत करने पहुंची। उसका आरोप था कि बीते दिनों उसने अपने पति के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से वह उसका पीछा कर रहा है। आरोप है कि शुक्रवार को भी वह जब कचहरी आई तो उसका पति पीछा करता हुआ वहां तक आ पहुंचा। आरोप है कि उसने पीड़ित महिला के ऊपर चाकू से वार किया। जिससे उसने अपने हाथ से बचा लिया। जिसकी वजह से उसके हाथ में भी चोट आई है। इसी के बाद वहां पर हंगामा हो गया। आरोप तो यह भी है कि उसके पति के साथ कोई दूसरी महिला भी थी।
महिला का आरोप उसके वीडियो भी किए है वायरल
पीड़ित महिला का आरोप तो यह भी है कि जब से उसने अपने पति पर मुकदमा कराया है। वह उसकी प्राइवेट वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। जिससे लोग उसे फोन कर अश्लील बातें कर रहे है। इसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान है। महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उधर, मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: कल होगा एमएलसी के लिए मतदान, 21 स्टेटिक और 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
