बरेली: एक दिन के लिए काम नहीं करेगा विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1912, बिजली बिल भी नहीं हो सकेगा जमा
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर शनिवार शाम से रविवार की रात तक काम नहीं करेगा। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजली का बिल भी जमा नहीं हो सकेगा। जिसके लिए अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सूचित किया। शहरी अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि डाटा सेंटर, शक्तिभवन में विद्युत तंत्र में मूलभूत …
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर शनिवार शाम से रविवार की रात तक काम नहीं करेगा। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजली का बिल भी जमा नहीं हो सकेगा। जिसके लिए अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को सूचित किया।
शहरी अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि डाटा सेंटर, शक्तिभवन में विद्युत तंत्र में मूलभूत परिवर्तन के लिए शनिवार की शाम 6:30 बजे से रविवार की रात 9:30 बजे तक डाटा सेंटर की सभी एप्लीकेशन को डीआर सेंटर, नोएडा स्थानांतरण के दौरान लगभग 27 घंटे के लिए उपभोक्ता के लिए बनाया गया कस्टमर केयर नंबर 1912 ऑनलाइन और ऑफलाइन बिलिंग का काम भी बंद रहेगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि इस अवधि में उपभोक्ता अपनी समस्या के समाधान के लिए मध्यांचल डिस्कॉम के ट्विटर हैंडल @mvvnlhq पर ट्वीट, व्हाट्सएप नंबर 8010924203, वेबसाइट www.mvvnl.in पर “ask mvvnl” चैटबोट के माध्यम से कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
