प्रयागराज: एक्शन में आए SSP, थानेदार और चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। एसएसपी अजय कुमार हर पुलिसकर्मियों पर खास निगाह रखे हुए हैं, वहीं दोषी पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को जांच कर निलंबित करने का काम कर रहे हैं। इससे पहले कई पुलिस कर्मचारियों पर जांच बैठा चुके हैं। अब एसएसपी अजय कुमार ने कीडगंज थाने के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निलंबित कर …

प्रयागराज। एसएसपी अजय कुमार हर पुलिसकर्मियों पर खास निगाह रखे हुए हैं, वहीं दोषी पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को जांच कर निलंबित करने का काम कर रहे हैं। इससे पहले कई पुलिस कर्मचारियों पर जांच बैठा चुके हैं।

अब एसएसपी अजय कुमार ने कीडगंज थाने के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। दोनों पुलिस कर्मियों पर मुल्जिम पक्ष को लाभ पहुंचाने का इल्जाम लगा था, जिसकी जांच करवाया गया।

एसएसपी इन दिनों प्रयागराज की कानून व्यवस्था को सही करने का विशेष अभियान चला रहे हैं। वह हर थानेदार के साथ मीटिंग करते हैं। एसएसपी प्रयागराज ने जांच के बाद सख्त कदम उठाए हैं।

इसी कार्रवाई की कड़ी में प्रयागराज एसएसपी ने प्रयागराज कीडगंज थाने के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी निलंबन की कार्रवाई की है। इन दोनों पर आम आदमी के अलावा व्यापारियों से भी सही से व्यवहार ना करने और मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगा।

पढ़ें- मुरादाबाद: शिव सेना ने कई मांगों को लेकर डीएम और एसएसपी को सौंपे ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार