अयोध्या: बिहार से आकर लूटपाट करने वाला चोरी की बाइक व गांजा के साथ गिरफ्तार, साथी फरार
अयोध्या। बिहार से आकर जिले में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक, नगदी व गांजा बरामद हुआ है। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि वह पुलिस टीम के कसाबबाड़ा तिराहे …
अयोध्या। बिहार से आकर जिले में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक, नगदी व गांजा बरामद हुआ है।
कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने शनिवार को बताया कि वह पुलिस टीम के कसाबबाड़ा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो लोग एक बाइक पर आते दिखाई दिए। दोनों को रोकने का प्रयास किया गया तो एक भाग निकला, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए राहुल कुमार यादव के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व एक किलो 600 ग्राम गांजा व लूट के 21 हजार रुपये बरामद किए गए। दो अदद एटीएम कार्ड की भी बरामदगी की गयी है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने बताया वह और उसका साथी अमन यादव पुत्र सुग्रीव यादव नया टोला जुराबगंज गैड़ाबाडी थाना कोढ़ा जिला कटिहार बिहार के साथ 19 अप्रैल को चौक रिकाबगंज रोड पर एक व्यक्ति से बैग छीनकर भागे थे, जिसमें 50 हजार रुपये व एटीएम कार्ड मौजूद था।
आरोपी ने पुलिस को बताया लूट में मिले रुपये को आधा-आधा बांट लिया गया था। उसके पास से बाइक बीआर 01 डीटी 2625 पाई गई। इस बाइक पर आरोपी यूपी का नम्बर डाल कर लूटपाट की घटना अंजाम देते थे। टीम में चौकी प्रभारी रिकाबगंज संदीप त्रिपाठी, चौकी प्रभारी जेल अमित सिंह व पुलिस कर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें-हरदोई: रेलवे पुलिस ने ट्रेनों में लूटपाट करने वाले युवक को दबोचा, नशीली गोलियों के साथ मिली नकदी
