बाराबंकी: आरएसएस का पथ संचलन कल, तैयारियां पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता रविवार को शहर के मुख्यमार्गों से होकर पथ संचलन करेंगे। लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को पथ संचलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आरएसएस पदाधिकारी एवं व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। पथ संचलन दोपहरबाद 4 बजे जीआईसी ऑडिटोरियम …

बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता रविवार को शहर के मुख्यमार्गों से होकर पथ संचलन करेंगे। लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को पथ संचलन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आरएसएस पदाधिकारी एवं व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं की तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

पथ संचलन दोपहरबाद 4 बजे जीआईसी ऑडिटोरियम से शुरू होकर नाका चौराहा, धनोखर चौराहा,निबलेट तिराहा,छाया चौराहा ,पुलिस लाइन चौराहा होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरेगा।स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में कदम -ताल करेंगे। जिला कार्यवाह सुधीर ने बताया कि तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस अवसर पर जिला प्रचारक कृष्ण कुमार, शिवपूजन, आशुतोष, पारितोष, शैलेन्द्र व अन्य दायित्वधारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार की जयंती पर उन्हें नमन किया

संबंधित समाचार