बरेली: तालाबों पर किया कब्जा तो होगी एफआईआर
बरेली, अमृत विचार। तालाबों को कब्जामुक्त कराए जाने के लिए प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ब्लॉक वार टीमें बनाई गई हैं, जो अतिक्रमण का शिकार तालाबों की सूची तैयार कर रही हैं। जो, व्यक्ति कब्जा किए होगा, उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। बावजूद …
बरेली, अमृत विचार। तालाबों को कब्जामुक्त कराए जाने के लिए प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ब्लॉक वार टीमें बनाई गई हैं, जो अतिक्रमण का शिकार तालाबों की सूची तैयार कर रही हैं। जो, व्यक्ति कब्जा किए होगा, उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। बावजूद इसके कब्जा न हटाने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिले के तालाबों पर कई स्थानों पर कब्जा है। ग्रामीणों की ओर से कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई है। अभी तक 35 तालाबों को चिन्हित किया गया है, जिन पर कब्जा है। जल्द ही अभियान चलाकर इन्हें कब्जामुक्त कराया जाएगा। डीसी मनरेगा गंगाराम ने बताया कि अवैध रूप से तालाबों पर किए गए कब्जा की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: बच्चों के नामांकन का लक्ष्य पूरा न होने पर 8 बीईओ से मांगा जवाब
