रामपुर : पांच पशु तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
रामपुर/भोट, अमृत विचार। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने थाना गंज क्षेत्र के पक्का बाग निवासी छुन्नन कुरैशी, नाजिम,शारिक,अनस उर्फ सद्दू तथा बगीचा आमना मोहल्ला निवासी यासीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 17 फरवरी …
रामपुर/भोट, अमृत विचार। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने थाना गंज क्षेत्र के पक्का बाग निवासी छुन्नन कुरैशी, नाजिम,शारिक,अनस उर्फ सद्दू तथा बगीचा आमना मोहल्ला निवासी यासीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 17 फरवरी की सुबह थाना क्षेत्र के इंड्रा गांव स्थित मंदिर प्रांगण में गौवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद होने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया था। आक्राशित ग्रामीणों संग हिनदू संगठन के पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की माग की थी।
वहीं करीब एक हफ्ते की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया था। आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की थी। पुलिस ने पांचों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया था। वहीं जांच के बाद आरोपियों द्वारा संगठित रूप से आपराधिक कृत्य किये जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : उधार की रकम मांगने पर ईंट से भी किया हमला, रिपोर्ट दर्ज
