इटावा: स्कूलों में मिलेगी फ्री Wi Fi सुविधा, शिक्षकों की लगेगी बायोमेट्रिक से हाजिरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा। जिले में माध्यमिक विद्यालयों में वाईफाई लगाए जाएंगे। इनमें अशासकीय सहायता प्राप्त, राजकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय तकनीकी व्यवस्था से जुड़ेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी विद्यालय अब वाई-फाई, वेबसाइट, छात्रों की ईमेल आईडी भी तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तकनीक से जुड़ने के बाद छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई …

इटावा। जिले में माध्यमिक विद्यालयों में वाईफाई लगाए जाएंगे। इनमें अशासकीय सहायता प्राप्त, राजकीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय तकनीकी व्यवस्था से जुड़ेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी विद्यालय अब वाई-फाई, वेबसाइट, छात्रों की ईमेल आईडी भी तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तकनीक से जुड़ने के बाद छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई की अच्छी सुविधा शिक्षा व्यवस्था में सुधार होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

और तो और छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी लगने की बात बताई गई। शासन की तरफ से दो माह के अंदर इस पूरी प्रक्रिया को करने का निर्देश मिला है। जनपद में 21 राजकीय विद्यालय 54 अषासकीय सहायता प्राप्त व 204 मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं।

जल्द होगी सुविधा शुरू

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी विद्यालयों में वाई-फाई की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बायोमेट्रिक सिस्टम भी लगाने को कहा गया है। जल्द ही यह भी सुविधा शुरू की जाएगी इसके साशन से जानकारी मांगी गई है वह भेज दी गई है। निश्चित ही इस व्यवस्था हमारे विद्यालय तकनीक से जुड़ जाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र और मजबूती आयेगी।

पढ़ें-रायबरेली: चुरवा हनुमान मंदिर पर लगा भक्तों का तांता, राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित

संबंधित समाचार