रायबरेली : अखिलेश की बुद्धि पर पत्थर पड़ गया- योगेंद्र उपाध्याय
रायबरेली। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी बुद्धि पर पत्थर पड़ गया है। भगवान शिव के शिवलिंग के बारे में उनको ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली में रुके उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि …
रायबरेली। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी बुद्धि पर पत्थर पड़ गया है। भगवान शिव के शिवलिंग के बारे में उनको ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली में रुके उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि भगवान राम की अयोध्या ,भगवान शिव की काशी और भगवान कृष्ण की मथुरा है। जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव ने कहा है कि कहीं भी पत्थर और लाल कपड़ा निकल आए तो पूजा शुरू हो जाती है। तो मंत्री ने पलटवार। करते हुए कहा कि उनकी बुद्धि पर पत्थर पड़ गया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने रिक्तियों के संबंध ने उन्होंने कहा कि रिक्तियों के लिए शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी। रायबरेली के पार्टी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि रायबरेली के भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर लगता है कि मोदी और योगी जी की ऊर्जा यहां के कार्यकर्ताओं तक पहुंच रही है । इस दौरान जिला भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
पढ़ें-सनातन संस्कृति के लिए आदि शंकराचार्य का योगदान अमूल्य : बाबा योगेंद्र
