अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 : प्रगति कार्यों की मंडलायुक्त ने की समीक्षा, कहा तेजी से किया जाये एयरपोर्ट का निर्माण कार्य
अयोध्या। अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के प्रगति कार्यों की बुधवार को मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने साप्ताहिक समीक्षा की। रिनवा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे के प्रथम, द्वितीय व अन्य फेज के निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही विद्युत विभाग को हवाई पट्टी के ओवर हेड लाइन को हटाकर कार्य …
अयोध्या। अयोध्या विजन डाक्यूमेंट 2047 के प्रगति कार्यों की बुधवार को मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने साप्ताहिक समीक्षा की। रिनवा ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डे के प्रथम, द्वितीय व अन्य फेज के निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही विद्युत विभाग को हवाई पट्टी के ओवर हेड लाइन को हटाकर कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। हवाई अड्डे के निर्माण के आसपास के जलनिकासी व्यवस्था व जल जमाव की स्थिति न हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का निर्णय लिया, जिसमें सिंचाई, पीडब्लूडी और एयरपोर्ट के प्रतिनिधि रहेंगे जो एक सप्ताह में उसकी रिपोर्ट देंगे जिससे कि भविष्य में कोई जलनिकासी की समस्या न हो। साथ ही अकबरपुर-फैजाबाद मार्ग के फोरलेन के लिए वृक्षों को उचित मात्रा में हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।
मंडलायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है जो भी कार्य चल रहे है उसको प्राथमिकता से पूरा किया जाय। विशेष रूप से माझा बरहटा के निर्माण कार्यो में धीमी प्रगति के होने पर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई एवं लोक निर्माण को निर्देश दिया कि मौके पर देखकर इसका समाधान करें व कोई राजस्व विभाग सम्बंधी बिन्दु हो तो भी उसको निस्तारित किया जाय।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि इस बैठक में जो अधिकारियों द्वारा तिथि निश्चित की जाती है उसके सापेक्ष कार्यों को किया जाय। मंदिर के आसपास के कार्यों में रात्रि के शिफ्ट को प्राथमिकता दी जाय। मंडलायुक्त ने नगर की गलियों व चौराहों पर चल रहे कार्यों को भी बरसात से पहले निपटाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : बाराबंकी: एमआरएफ सेंटर का सांसद ने किया लोकार्पण, धनोखर तालाब का किया निरीक्षण
