रवि किशन-पवन सिंह स्टारर ‘मेरा भारत महान’ हुई रिलीज, फिल्म में देशभक्ति के साथ देखने को मिलेगा भरपूर एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। रवि किशन और पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ 27 मई यानि आज रिलीज हो गई है। इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिलने वाला है, वहीं देशभक्ति का जज्बा भी शानदार होने वाला है। रवि किशन अपने चिर परिचित अंदाज में नज़र आने वाले हैं। ‘मेरा भारत …

मुंबई। रवि किशन और पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘मेरा भारत महान’ 27 मई यानि आज रिलीज हो गई है। इस फ़िल्म में पवन सिंह का नायाब एक्शन देखने को मिलने वाला है, वहीं देशभक्ति का जज्बा भी शानदार होने वाला है। रवि किशन अपने चिर परिचित अंदाज में नज़र आने वाले हैं।

‘मेरा भारत महान’ के निर्माता बिपुल सत्यजीत राय और निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने बताया कि फ़िल्म मेरा भारत महान को रिलीज का यह सही समय है। हमने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। हमारी फ़िल्म का वितरण रेणु विजय फ़िल्म इंटरटेनमेंट के निशांत उज्जवल कर रहे हैं। यह फ़िल्म सभी को सिनेमाघरों में जाकर देखनी चाहिए, तभी आप फ़िल्म को एन्जॉय कर पाएंगे। यह आपकी फ़िल्म है। जरूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।

गौरतलब है कि फिल्म ‘मेरा भारत महान’ में रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, मणि भट्टाचार्य, गरिमा परिहार, कमांडो अर्जुन यादव , अवकाश यादव और बीना यादव मुख्य भूमिका में हैं। लेखक अरविद तिवारी हैं। संगीतकार छोटे बाबा हैं। गीतकार अरुण बिहारी, अरविन्द तिवारी, प्रकाश बारूद, राजेश मिश्रा और विनय निर्मल हैं। डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं।

पढ़ें- BOLD LOOK में अनुष्का शर्मा ने दिए POSE, फ्रंट ओपन ड्रेस में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें PHOTOS

संबंधित समाचार