Lok Sabha Election: बीजेपी ने फिर आजमगढ़ से निरहुआ को मैदान में उतारा, रामपुर सीट से भी उम्मीदवार का किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से बीजेपी ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी दिनेश लाल यादव ही बीजेपी से आजमगढ़ सीट पर उतारे गए थे। लेकिन 2019 में वो इलेक्शन हार गए थे। इसके साथ ही बीजेपी रामपुर सीट से घनश्याम …

आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से बीजेपी ने भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी दिनेश लाल यादव ही बीजेपी से आजमगढ़ सीट पर उतारे गए थे। लेकिन 2019 में वो इलेक्शन हार गए थे। इसके साथ ही बीजेपी रामपुर सीट से घनश्याम लोधी को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारेगी।

बताते चलें, 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश लाल यादव को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ढाई लाख से ज्यादा  वोटों से मात दी थी। वहीं 2014 में भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव इस सीट से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से चुनाव हारे थे।

पढ़ें- आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : अखिलेश यादव ने दलित चेहरे पर दिखाया भरोसा, सुशील आनंद को बनाया उम्मीदवार

संबंधित समाचार