पीलीभीत: मंत्री जी… सरकारी जमीन से प्रशासन नहीं हटवा रहा अवैध कब्जे
पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर कार्रवाई न करने पर सवाल उठाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव बल्लभनगर कालोनी निवासी शशांक मिश्रा ने ज्ञापन सौंपा। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुलाकात कर जनपद में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे गिनाए और प्रशासन की कार्यशैली …
पीलीभीत, अमृत विचार। सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों पर कार्रवाई न करने पर सवाल उठाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव बल्लभनगर कालोनी निवासी शशांक मिश्रा ने ज्ञापन सौंपा। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुलाकात कर जनपद में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे गिनाए और प्रशासन की कार्यशैली से अवगत कराया। कार्रवाई न होने पर गुरुवार से अनशन की चेतावनी दी है।
राज्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में प्रसपा नेता ने बताया कि जनपद में नगर पालिका, जिला पंचायत, पीडब्लयूडी की जमीन पर माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। निचले स्तर पर कर्मचारियों की भी साठगांठ रही। बेशकीमती जमीनों पर काबिज होकर माफिया प्लाटिंग कर रहे हैं। कहीं कालोनी बनाई जा रही है तो कहीं मार्केट। इसकी शिकायतें कई बार उनके द्वारा की जा चुकी है। इस पर एसडीएम सदर से जांच कराई गई।
एसडीएम की ओर से दाखिल की गई आख्या में अवैध कब्जे की बात स्वीकार की गई और संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा गया। मगर, उसके बाद से ही मामला दबा दिया गया है। प्रशासन की ओर से इन मामलों में कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा सका है। प्रोफेसर से भू-माफिया बना एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर धांधली में जुटा है। उस पर अभी तक कोई शिकंजा नहीं कसा गया। अब वह अवैध कालोनियों को वैध बनाने के लिए नक्शा बनवाने की तैयारी कर रहा है।
कहा कि गरीबों पर तो स्थानीय प्रशासन सख्त रहा, लेकिन इन रसूखदार और धनाढ्यों पर दरियादिली दिखाई जा रही है। यह चेतावनी दी कि अगर सरकारी जमीन कब्जामुक्त नहीं कराई गई तो वह बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11 बजे जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण अनशन करेंगे। इस दौरान राज्यमंत्री के साथ बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, सीडीओ प्रशांत कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: दुष्कर्म पीड़िता के बयान का वीडियो वायरल
