मुरादाबाद : पुलिस टीम को बरातियों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, नौ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद/ छजलैट/अमृत विचार। मुरादाबाद में पुलिस पर हमले की घटनाएं सिलसिले की राह पर हैं। अब छजलैट थाना क्षेत्र के कोकरपुर गांव में नशे में धुत ग्रामीणों ने पुलिस टीम को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। दुस्साहसिक घटना का पता लगते ही उच्चाधिकारियों ने मौके पर भारी फोर्स भेजकर नौ …

मुरादाबाद/ छजलैट/अमृत विचार। मुरादाबाद में पुलिस पर हमले की घटनाएं सिलसिले की राह पर हैं। अब छजलैट थाना क्षेत्र के कोकरपुर गांव में नशे में धुत ग्रामीणों ने पुलिस टीम को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। दुस्साहसिक घटना का पता लगते ही उच्चाधिकारियों ने मौके पर भारी फोर्स भेजकर नौ आरोपियों की गिरफ्तारी कराई। शुक्रवार को सभी आरोपी जेल भेज दिए गए।

नशे में धुत बराती आपस में कर रहे थे जूतम पैजार
छजलैट थाना क्षेत्र के कोकरपुर गांव में मंगलम रिसोर्ट बैंक्वेट हॉल है। गुरुवार रात वहां शादी समारोह था। इस दरम्यान डीजे पर नाचने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। मामला इस कदर तूल पकड़ा कि दोनों पक्ष गाली-गलौज के बाद एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व कुर्सियां चलाने लगे। घटना की सूचना पीआरवी 112 को मिली। कुछ ही देर में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा फत्तेपुर विश्नोई चौकी पर तैनात कांस्टेबल विनोद व सूरज राजपूत मौके पर पहुंच गए। वहां नशे में धुत बराती आपस में जूतम पैजार कर रहे थे। पुलिस कर्मियों के लिए हालात पर काबू पाना कठिन था। घटना की भनक लगते ही उपनिरीक्षक विमल किशोर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। तब बराती अचानक भड़क गए। उन्होंने दारोगा समेत पुलिस कर्मियों को दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। अचानक हमले से पुलिस कर्मी हलकान रह गए। जान बचाने की कोशिश में उन्हें छिपना पड़ा। पुलिस कर्मियों से मारपीट की सूचना उच्चाधिकारियों को मिली।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
छजलैट के अलावा कांठ व सिविल लाइंस थाने की अगवानपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी घटनास्थल पर भेजे गए। पुलिस कर्मियों ने मौके से बिजनौर के स्योहरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बसेड़ा खादर मुकरपुरी निवासी भूपेंद्र सिंह, रितिक कुमार, अनिकेत सिंह, सचिन कुमार, अर्जुन कुमार, रोहित कुमार, अनिल कुमार, सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कुछ हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है। हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, बलबा करने व पुलिस पर हमला करने के आरोप में अभियोग दर्ज हुआ। थाना प्रभारी छजलैट रामप्रताप सिंह ने बताया कि नौ आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए। फरार अन्य आरोपी नितिन उर्फ गोलू, वीरू व रितिक कुमार निवासी ग्राम कोकरपुर,थाना छजलैट की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बांदा विकास प्राधिकरण का जेई ठगी के आरोप में गिरफ्तार

संबंधित समाचार