शाहजहांपुर: बस की चपेट में आने से केंद्रीय विद्यालय की छात्रा की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर अनुबंधित बस की चपेट में आकर केंद्रीय विद्यालय-वन की छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिजनों …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। रोडवेज बस स्टैंड के पास शुक्रवार दोपहर अनुबंधित बस की चपेट में आकर केंद्रीय विद्यालय-वन की छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सदर क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी निवासी सर्वेश कुमार की 10 वर्षीय बेटी प्रशंसा केंद्रीय विद्यालय-वन में कक्षा चार की छात्रा था। उसका साइकिल से स्कूल आना-जाना होता था। शुक्रवार दोपहर स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह अपने साथी बच्चों के साथ साइकिल से घर जाने को निकली।

दोपहर करीब12:50 बजे जब वह रोडवेज बस स्टैंड के नजदीक पहुंची, तभी प्रशंसा रोडवेज की अनुबंधित बस की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गई। इसी बीच मौका पाकर बस का चालक भाग गया। टीआई की सूचना पर सदर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाया। छात्रा की मौत पर हर कोई अफसोस जाहिर कर रहा था।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिजली उपकेंद्र में लगी आग, कस्बा समेत पूरे क्षेत्र की बिजली गुल

संबंधित समाचार