उदयपुर की घटना पर CM भूपेश बघेल ने पूछ लिया BJP से ये सवाल

उदयपुर की घटना पर CM भूपेश बघेल ने पूछ लिया BJP से ये सवाल

रांची। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुण्ठपुर विधानसभा के ग्राम पोंड़ी स्थित देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। देवगुड़ियों के विकास हेतु मांदर व नगाड़े की थाप व सेवा गीत की धुन पर स्थानीय नाचा दल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। इससे पहले हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री के …

रांची। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैकुण्ठपुर विधानसभा के ग्राम पोंड़ी स्थित देवगुड़ी में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। देवगुड़ियों के विकास हेतु मांदर व नगाड़े की थाप व सेवा गीत की धुन पर स्थानीय नाचा दल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

इससे पहले हेलीकॉप्टर से उतरते ही मुख्यमंत्री के चेहरे का मास्क और टी- शर्ट पहने नन्हे बालक समीर ने मुख्यमंत्री का ग्राम पोंड़ी में स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने समीर का नाम पूछा और उसके साथ ही हेलिपैड से बाहर आए। राजीव युवा मितान क्लब पोंड़ी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पारम्परिक खुमरी और कच्चे सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।

उदयपुर घटना पर क्या बोले सीएम बघेल ?
वहीं, उदयपुर की घटना को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि उदयपुर में जिस तरह से बर्बर हत्या की गई उसे कोई भी सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। मैंने भी मांग की है कि आरोपी को जल्द सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जो दूसरा एंगल आ रहा है वो भाजपा को बताना चाहिए कि जो अपराधी है उनका उनसे (भाजपा से) क्या संबंध है? सोशल मीडिया पर लगातार आ रहा है कि उनका (आरोपियों का) भाजपा से संबंध है, तो भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका उनसे संबंध है या नहीं।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: रियल स्टेट के कारोबार में अधिक पारदर्शिता जरूरी- सीएम बघेल

ताजा समाचार

बाइकसवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत-आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया मार्ग 
गर्भपात के लिए लखनऊ गई दुष्कर्म पीड़िता, हाईकोर्ट ने केजीएमयू प्रशासन को दिया था आदेश-जानिए क्या है पूरा मामला 
चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 सीटों के लाले पड़े :सुप्रिया श्रीनेत
पीलीभीत: रूस में MBBS कर रहे बेटे की गिरफ्तारी का दिखाया डर और ठग लिए 70 हजार, क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक और ठगा 
शराब के लिए नहीं दिए पैसे, तो बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला-ईंट से कुचला शव का सिर  
लखीमपुर खीरी: भीरा पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 48 घंटे बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार