कन्नौज: आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना के खिलाफ भीख मांगकर किया अनोखा प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कन्नौज। अग्निपथ योजना के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया। कटोरा लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने फुटपाथ दुकानदारों व ठेले वालों से भीख मांगी। किसी ने भीख दी तो किसी ने चलता किया। इस अनोखे प्रदर्शन के माध्यम से साफ कहा कि इस योजना से युवाओं का भविष्य गर्त में जाने वाला है …

कन्नौज। अग्निपथ योजना के विरोध में आम आदमी पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया। कटोरा लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने फुटपाथ दुकानदारों व ठेले वालों से भीख मांगी। किसी ने भीख दी तो किसी ने चलता किया। इस अनोखे प्रदर्शन के माध्यम से साफ कहा कि इस योजना से युवाओं का भविष्य गर्त में जाने वाला है क्योंकि सेना किसी भी देश की रीढ़ होती है। इसमें संविदा की व्यवस्था किया जाना देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो भीख मिलेगी उसे सरकार के फंड में डालेंगे क्योंकि सरकार पैसे की कमी का रोना रो रही है।

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अग्निपथ’ घोषणा के बाद से युवाओं व राजनीतिक पार्टियों के विरोध का सामना कर रही है। अब आम आदमी पार्टी ने प्रदेश भर में अनोखा विरोध शुरू किया है। रविवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने योजना के विरोध में पटरी दुकानदारों से भीख मांगकर प्रदर्शन किया। चंद्रकांत यादव ने कहा की देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और इसलिए अग्निपथ योजना लाई गई। इसमें युवाओं को केवल साल ही देश सेवा करने का मौका मिलेगा।

बताया वे लोक सरकार खजाना भरने के लिए भीख मांग रहे हैं। जो रकम मिलेगी उसे केंद्र सरकारी फंड में डालेंगे। हालांकि भीख नहीं मिल रही क्योंकि जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही है। अब तक 420 रुपये जुटे हैं और न मिले तो इसे ही सरकार कोष में जमा कराएंगे। कहा कि सरकार को व्यय घटाने के नाम पर युवाओं व देश के भविष्य से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। इस योजना को वापस लिया जाए और सेना भर्ती की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए। इस मौके पर अनुज कुमार गौतम, वितुल, सोनी, राम लखन, शास्त्री, वीर सिंह, गोल्डी समेत कई पदाअधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, दिया धरना

संबंधित समाचार