पीलीभीत: नौकरी और मानदेय को लेकर संविदा कर्मियों ने दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। छह माह का मानदेय न मिलने से परेशान कर्मियों को अब काम के लिए जरूरत न होना बताकर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया गया। नोटिस को लेकर गुरुवार को कोविड में संविदा पर लगे सभी कर्मियों ने एलटू अस्पताल गेट पर आकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन …

पीलीभीत, अमृत विचार। छह माह का मानदेय न मिलने से परेशान कर्मियों को अब काम के लिए जरूरत न होना बताकर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया गया। नोटिस को लेकर गुरुवार को कोविड में संविदा पर लगे सभी कर्मियों ने एलटू अस्पताल गेट पर आकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। कर्मियों का आरोप है कि मिशन निदेशक की ओर से उनकी 31 जुलाई तक सेवा विस्तार की सीमा को बढ़ा दिया गया, जबकि सीएमओ ने पहले ही समाप्त कर नोटिस जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: भाजपा के सत्ता में आने के बाद कितने सपाईयों पर दर्ज हुए मुकदमे

 

संबंधित समाचार