आमदनी बढ़ाने के लिए बीज उत्पादन करें किसान: वैज्ञानिक डॉ. शैलेश सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेश सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ बीज उत्पादन पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और वह समृद्ध होंगे। डॉ. शैलेश सिंह हैदर गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित पांच दिवसीय खरीफ दलहनी फसलों …

बाराबंकी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेश सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि किसानों को खेती के साथ-साथ बीज उत्पादन पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और वह समृद्ध होंगे।

डॉ. शैलेश सिंह हैदर गढ़ कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित पांच दिवसीय खरीफ दलहनी फसलों का बीज उत्पादन तकनीक व विपणन विषय पर व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी करते रहना चाहिए।

बीज उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण उपरांत उसकी उपयोगिता महत्व व मार्केटिंग से जुड़ने आदि विषय में विस्तृत रूप से उन्होंने चर्चा की। 20 महिलाओं व पुरुषों को प्रमाण पत्र के साथ हल्दी बीज को वितरित किया गया। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. समीर कुमार पाण्डेय ने कहा कि बीज खरीदते समय सावधानी रखें। डॉ. अश्वनी सिंह ने बीज उत्पादन में पोषक तत्व एवं सिंचाई का महत्व एवं मात्रा पर विशेष बल देते हुए चर्चा की।

डॉ. रश्मि सिंह ने बीज बुवाई से लेकर बीज भंडारण तक विस्तृत चर्चा की। डॉ. रूपम रघुवंशी ने बीज उत्पादन की गुणवत्ता एवं उत्पाद को बाजार से जोड़कर आए कैसे बढ़ाई जाए। डॉ. रिंकी चौहान ने बीज उत्पादन में आने वाली समस्याओं कीड़ों व बीमारियों को कैसे रोक कर उत्पादन बढ़ाया जाए।

अमन सिंह ने बीज उत्पादन में अवांछनीय पौधों पृथक्करण दूरी एवं टैगिंग व बैगिंग आदि को कैसे व्यवस्थित कर बीच की गुणवत्ता को बढ़ाकर आय बढ़ाई जाए। प्रशिक्षण में केंद्र के डॉ. एम बी सिंह, किसान कौशल सिंह, नरसिंह, राम कुमार, आरती, किरण, गंगा देवी राठौर, राजरानी, राहुल आदि ने भाग लिया। अंत में किसानों को धन्यवाद ज्ञापित कर प्रशिक्षण समाप्त किया गया।

पढ़ें-फसल को बीमारियों से बचाने के लिए बीज शोधन कर ही डालें धान की नर्सरी: वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. समीर कुमार पांडे

संबंधित समाचार